3 पॉइंट्स में समझिए कैसे WTC के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, अब हार से राह हो जाएगी मुश्किल

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 5 - Source: Getty

3 points how can Team India reach the WTC final: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त भारतीय टीम के लिए हर एक मैच काफी अहम साबित हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है। इस टेस्ट सीजन की शुरुआत से पहले भारत की स्थिति काफी मजबूत थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 0-3 की हार से समीकरण बिगड़ गए। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पहले तीन टेस्ट मैच में भारत को सिर्फ एक में ही जीत मिली, जबकि अब ब्रिस्बेन में खेला गया मैच ड्रॉ हो गया।

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नजर डाली जाए तो भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। भारत के खाते में 17 मैचों के बाद 114 अंक हैं लेकिन उसका पीसीटी अभी 55.88 है। ऐसे में उसके लिए आगे के क्या समीकरण हैं, हम आपको 3 पॉइंट्स में बताने जा रहे हैं।

इन 3 तरीकों से टीम इंडिया WTC Final में बना सकती है जगह

3-1 से जीतने पर मिलेगी सीधी एंट्री: अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न और सिडनी में होने वाले मैच जीत लेती है तो वह फिर बिना किसी परेशानी के फाइनल में जगह बना लेगी। उसे फिर किसी भी दूसरी टीम के नतीजे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

2-2 की बराबरी पर बीजीटी समाप्त होने पर: अगर भारतीय टीम मेलबर्न या सिडनी में एक मैच जीतती है और एक में हार का सामना करती है तो फिर उसे ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर नजर रखनी होगी। साथ ही इस बात की दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका कम से कम 1-0 के अंतर से हराए।

2-1 से बीजीटी जीतने पर: अगर भारतीय टीम चौथे या पांचवें टेस्ट में सिर्फ एक मैच जीतती है और एक ड्रॉ कराती है तो भी उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में हार न मिले। तभी जाकर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट मिलेगा।

वहीं अगर भारतीय टीम किसी भी अंतर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज हार का सामना करती है तो फिर उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications