Team India ptc decreased after Brisbane test ends draw: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया। इस मैच का आज पांचवां दिन था लेकिन बारिश के कारण पूरे तीन सत्र का खेल भी नहीं हो पाया और तीसरे सेशन से पहले ही मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। मैच के पांचों दिन बारिश देखने को मिली, जिसके कारण पहले चार दिन में दो पारी भी नहीं हो पाईं थी। ब्रिस्बेन टेस्ट के ड्रॉ होने से भारत और ऑस्ट्रेलिया को 4-4 अंक मिले लेकिन दोनों ही टीमों को पीसीटी में नुकसान उठाना पड़ा है और इसके सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हो सकता है।
मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो शुरुआत में सही साबित हुआ लेकिन फिर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के जबरदस्त शतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन जड़ दिए। जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 260 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 185 रन पिछड़ गई। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और समय की कमी के कारण 89/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया को 275 का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए भारत ने 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे लेकिन फिर बारिश के कारण खेल आगे नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया और भारत को WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान
ब्रिस्बेन टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को ही 4-4 अंक मिले, जिससे इनकी पोजीशन पर कोई भी असर नहीं पड़ा है। हालांकि, दोनों को ही अपने पीसीटी में नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 60.71 से घटकर 58.89 हो गया है। वहीं भारत का पीसीटी 57.29 से 55.88 हो गया है।
WTC Final की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से लगातार चर्चा हो रही है कि क्या टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। तो हम आपको बता दें कि भारत अभी भी रेस में बना हुआ है और अगर उसने आखिरी दो टेस्ट अपने नाम कर लिए तो बिना किसी परेशानी के फाइनल में पहुंच जाएगा।