India needs 274 runs to win Brisbane test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है। खराब मौसम के कारण मैच में कई बार रुकावट आई और आज इसका अंतिम दिन है। दिन की शुरुआत में भारतीय टीम 260 रन बनाकर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने एक के बाद एक विकेट तेजी से रन बनाने के प्रयास में गंवाती रही। वहीं फिर अपनी पारी 18 ओवर में 89/7 के स्कोर पर घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 275 का लक्ष्य रखा है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में हुए फ्लॉप
बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में विलंब हुआ लेकिन फिर जैसे ही पारी की शुरुआत हुई, विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया, जो 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को भी चलता किया और वह सिर्फ 1 रन बना पाए। नाथन मैक्स्वीनी भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन आए। मिचेल मार्श भी 2 रन बनाकर चलते बने।
पहली पारी में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ क़दमों का इस्तेमाल करते हुए चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर किए लेकिन फिर लेग स्टंप्स से बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का छूते हुए पीछे गई और ऋषभ पंत ने शानदार कैच लिया। इस तरह स्मिथ की पारी 4 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई। ट्रेविस हेड भी तेज से रन बनाने के प्रयास में दिखे और फिर 19 गेंदों में 17 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। पैट कमिंस ने 10 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी 20 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को दो-दो विकेट मिले।
बता दें कि इस मैच में नतीजे की उम्मीद कम ही है क्योंकि इंडिया के लिए लक्ष्य हासिल करना और ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 विकेट ले पाना आसान नहीं होगा। वहीं तीसरे सत्र के खेल पर बारिश का साया भी है।