India all out on 260 runs in first innings: ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट का आज (18 दिसंबर) पांचवां दिन है और मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इसकी मुख्य वजह बारिश के कारण पहले चार दिन में काफी ज्यादा समय खराब हो जाना है। मैच के पांचवें दिन की शुरुआत में भारत की पहली पारी ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने 260 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी के स्कोर 445 रन के कारण 185 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई।
ट्रेविस हेड ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को सफलता
पांचवें दिन भारत की पारी को 252/9 आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी फिर आगे बढ़ाने उतरी। इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आज ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया और शुरुआत में काफी कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे ये दोनों आसानी से रन नहीं बना पाए। इसके बाद, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुद को गेंदबाजी से रोककर ट्रेविस हेड को गेंद थमाई, जिन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर में कमाल किया और आकाशदीप को स्टंप आउट कराकर भारत को दसवां झटका दिया और पारी को समेट दिया। आकाशदीप ने 44 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेलीं। वहीं बुमराह 38 गेंदों में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी में कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। वहीं, मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके।
केएल राहुल को छोड़कर अन्य प्रमुख भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप
इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 445 के जवाब में टीम इंडिया खेलने उतरी लेकिन प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बना पाए और एक बार फिर से मिचेल स्टार्क का शिकार बने। शुभमन गिल को भी स्टार्क ने ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और यह बल्लेबाजी 1 रन बनाकर चलता बना। विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 रन आए। इन सबके बीच केएल राहुल शानदार लय में नजर आ रहे थे और लग रहा था कि वह शतक जड़ेंगे लेकिन स्टीव स्मिथ ने स्लिप में उनका कमाल का कैच लपका और राहुल 84 रन बनाकर आउट हो गए।
मुश्किल में दिख रही भारतीय पारी को संभालने का काम रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने सीरीज के अपने पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 123 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को फॉलोऑन टालने में मदद की।