india vs australia brisbane test 4th day report: ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट में भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत के नौ विकेट तो गिरा लिए थे, लेकिन आखिरी जोड़ी वह नहीं तोड़ पाए। आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने 39 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए फॉलोआन बचा लिया और अब भारत के सिर से हार का खतरा भी लगभग टाल दिया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 252/9 है और अब भी वे 193 रनों से पीछे हैं। चौथे दिन भी बारिश ने खेल में खूब बाधा डाली और इसका भी फायदा भारत को मिला।
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी
भारत ने चौथे दिन की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद भारत को अच्छी साझेदारी की दरकार थी। 74 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरने के बाद केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की। राहुल 84 रन बनाने के बाद आउट हुए और अपने शतक से चूक गए।
राहुल के आउट होने के बाद जडेजा ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर 53 रन जोड़े और भारत को फॉलोआन बचाने के करीब लेकर गए। रेड्डी के आउट होने के बाद जडेजा ने थोड़ा आक्रमण भी किया और 77 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। जडेजा जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 213 रन था और उन्हें फॉलोआन बचाने के लिए 33 रन चाहिए थे।
बुमराह और आकाशदीप ने किया कमाल
भारत का लक्ष्य फॉलोआन बचाने का था क्योंकि ऐसा होते ही मैच ड्रॉ होने के चांस बढ़ जाते। बुमराह और आकाशदीप ने समझदारी से बल्लेबाजी की और भागकर रन बनाने का निर्णय लिया। हालांकि, बुमराह ने पैट कमिंस की एक बाउंसर पर छक्का भी जड़ा। आकाशदीप ने दूसरी स्लिप के ऊपर से चौका मारकर फॉलोआन बचाया।
इसके तुरंत बाद उन्होंने कमिंस को मिडविकेट के ऊपर से एक बड़ा छक्का भी लगाया। खराब रोशनी के कारण पहले खेल रोका गया और फिर स्टंप हो गया। आकाश 27 और बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।