3 reasons why kl rahul should always open in test: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सही चल रहा है। अब तक खेले तीन टेस्ट की पांच पारियों में राहुल के बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं। राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे जिस वजह से राहुल को ओपनिंग की कमान दी गई थी। हालांकि, रोहित के आने के बाद भी राहुल ने ओपनिंग जारी रखी और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए जानते हैं वो तीन कारण जिनकी वजह से टेस्ट में राहुल को ओपनिंग जारी रखनी चाहिए।
#3 तकनीकी रूप से मजबूत होना
राहुल तकनीकी रूप से काफी मजबूत बल्लेबाज हैं। उनकी तकनीकी और क्लास की बात क्रिकेट एक्सपर्ट हमेशा करते रहते हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट की ही बात की जाए तो राहुल और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा की कवर ड्राइव में काफी अंतर दिखाई दिया। जहां रोहित और कोहली यह शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए तो वहीं राहुल ने इसी शॉट पर कई चौके लगाए।
इन तीनों बल्लेबाजों के खेलने के अंदाज में अंतर यह था की कोहली और रोहित गेंद का पीछा कर रहे थे तो वहीं राहुल अपनी क्रीज में खड़े होकर गेंद के आने का इंतजार कर रहे थे और उसके बाद शॉट लगा रहे थे।
#2 रोहित शर्मा का करियर लगभग समाप्त होना
37 साल के रोहित शर्मा का प्रदर्शन फिलहाल टेस्ट में जैसा चल रहा है उनका करियर अब लगभग समाप्त ही दिखाई दे रहा है। रोहित के जाने के बाद भारत को टेस्ट में स्थाई ओपनर की जरूरत होगी। ऐसे में राहुल उनके सटीक विकल्प हो सकते हैं। राहुल ने लगातार ओपनिंग में खुद को साबित किया था, लेकिन इसके बावजूद उनका बल्लेबाजी क्रम लगातार बदल जाता रहा। अब उनके पास खुद को स्थाई ओपनर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में स्थापित करने का बेहतरीन मौका होगा।
#1 ओपनर के तौर पर शानदार आंकड़े
राहुल ने अब तक अपने करियर में 80 टेस्ट परियां ओपनर के रूप में खेली हैं और इसमें उन्होंने लगभग 36 की औसत के साथ 2700 से अधिक रन बना दिए हैं। राहुल ने ओपनर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक सात शतक और 14 अर्धशतक लगा दिए हैं। राहुल इतने बेहतरीन बल्लेबाज हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक, इंग्लैंड में दो और दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट शतक लगाया है। ओपनर के तौर पर राहुल के आंकड़े हमेशा इस बात का पक्ष लेंगे कि राहुल को टेस्ट में ओपनिंग ही करनी चाहिए।