India vs Australia 3rd Brisbane Test : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी मुश्किलों में दिखाई दे रही है। भारत ने खेल के चौथे दिन लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने इस मैच भारत के लिए जबरदस्त पारी खेली और जब ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच में शतक बनाएंगे तभी लंच से पहले वो नाथन लियोन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। लंच के समय रवींद्र जडेजा 41 और नितीश रेड्डी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी भी 278 रन पीछे है।
केएल राहुल 84 रनों की शानदार पारी खेलकर हुए आउट
टीम इंडिया ने अपने कल के स्कोर से जब आगे खेलना शुरु किया तो पहली ही गेंद पर केएल राहुल को बड़ा जीवनदान मिला। स्टीव स्मिथ ने उनका आसान सा कैच स्लिप में टपका दिया और केएल राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने इसके बाद जबरदस्त बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगा दिया। केएल राहुल ही इस पारी में अकेले भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। हालांकि जब ऐसा लगा कि वो भारत के लिए एक बड़ी पारी खेल सकते हैं, तभी वो आउट हो गए। नाथन लियोन की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका शानदार कैच पकड़ा। स्टीव स्मिथ ने ही उनका कैच ड्रॉप किया था और उन्होंने ही उनका जबरदस्त कैच पकड़ा। केएल राहुल ने 139 गेंद पर 8 चौके की मदद से 84 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा जरूरत के समय हुए फ्लॉप
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे। उनके और केएल राहुल के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई थी लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। हालांकि केएल राहुल को लंच से पहले अपना विकेट गंवाना पड़ा। भारतीय टीम के सामने सबसे पहली चुनौती फॉलोऑन बचाने की है। इसके बाद ही टीम इंडिया पारी की हार से बच सकती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए हैं।