Josh Hazlewood Will Miss Remaining BGT Series After Injury : ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। उनके दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गए हैं। वो ना केवल इस मुकाबले से बाहर हुए हैं, बल्कि उनके सीरीज के बाकी बचे मैचों में भी खेलने की संभावना लगभग ना के बराबर है। जोश हेजलवुड को आज सुबह मैच से पहले वार्म अप के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने मैच में केवल एक ओवर ही गेंदबाजी की थी और मैदान से बाहर चले गए थे।
जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद एडिलेड में हुए दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए थे। तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी। उन्हें स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वो महज 6 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए और 22 रन देकर 1 विकेट ले सके। हालांकि उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट निकाला।
जोश हेजलवुड ने खेल के चौथे दिन सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की थी
जोश हेजलवुड ने आज एक ही ओवर डाला और उसके बाद उन्हें इंजरी की शिकायत हुई और वो मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें उनकी इंजरी ज्यादा गहरी निकली। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि वो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि जल्द ही जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया जाएगा क्योंकि वो बचे हुए बाकी मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।
आपको बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। रुक-रुक कर बारिश होती रहती है और इसी वजह से खेल पर काफी असर पड़ा है। भारतीय टीम ऑल आउट के करीब है लेकिन अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो फिर मैच के नतीजे पर असर पड़ सकता है। यह मैच ड्रॉ की तरफ भी बढ़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जिसके जवाब मं भारतीय टीम की बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही।