Josh Hazlewood Injured 4th Day Brisbane Test : भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पहले ही सत्र में बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी का शिकार हो गए और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जोश हेजलवुड ने एक ओवर डाला और इस दौरान उन्होंने सहज नहीं महसूस किया और उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा और इसके बाद खबर आई कि वो स्कैन के लिए गए हैं और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है।
जोश हेजलवुड को इंजरी की वजह से मैदान से जाना पड़ा बाहर
जोश हेजलवुड दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह फैसला ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है। अगर वो पूरे मैच से बाहर होते हैं तो फिर कंगारू टीम को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि वो एक गेंदबाज शॉर्ट हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में नाथन लियोन को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। तब भारतीय बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। जोश हेजलवुड खेल के चौथे दिन पहले ड्रिंक ब्रेक के बाद मैदान से वापस चले गए और उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा।
मैच से पहले वॉर्म अप के दौरान जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उन्हें मेडिकल स्टाफ और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। इसके बाद जब वो मैच में ओवर डालने आए तो पहली ही गेंद से असहज दिख रहे थे। उन्होंने केवल 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी और तभी लग गया था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उन्होंने किसी तरह से वो ओवर तो पूरा किया लेकिन इसके बाद कप्तान पैट कमिंस, उप कप्तान स्टीव स्मिथ और फिजियोथैरेपिस्ट निक जोंस से ड्रिंक ब्रेक में काफी बात की और मैदान से बाहर चले गए।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया 5 विकेट गंवा चुकी है और अभी ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम काफी ज्यादा पीछे है।