India vs Australia Day 5 play stopped: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहा है। इस मैच का आज (18 दिसंबर) अंतिम यानी पांचवां दिन है लेकिन अभी तक दोनों ही टीमों की सिर्फ एक-एक पारी ही हो पाई है। मैच के पांचवें दिन की शुरुआत में ही भारत की पहली पारी को ऑस्ट्रेलिया ने 260 पर समेट दिया और 185 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी की शुरुआत अब तक नहीं कर पाई है और खेल रुका हुआ है। इस मैच में खराब मौसम और बारिश ने काफी खेल बर्बाद किया है और एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पांचवें दिन भी भारतीय पारी के समाप्त होने के बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया है।
खराब मौसम ने फिर किया मजा किरकिरा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट पर शुरुआत से ही खराब मौसम का साया था। पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई थी, जो काफी हद तक सही भी साबित हुई। पहले दिन से अब तक कई मौकों पर खेल खराब मौसम और बारिश के कारण प्रभावित और ऐसा ही हाल अब पांचवें दिन भी देखने को मिल रहा है। आज शुरुआत में खेल कुछ ओवर का हुआ और भारतीय पारी समाप्त हो गई। इसके बाद, टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले थे लेकिन उन्हें रोक दिया। ऐसा बिजली गिरने के खतरे के कारण किया गया। वहीं कुछ देर के इंतजार के बाद बारिश भी शुरू हो गई। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी अब तक नहीं शुरू हो पाई है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और 445 रन बनाए थे। जवाब में ज्यादातर प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम मुश्किल से फॉलोऑन टालने में सफल रही, जिसमें आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की 10वें विकेट की साझेदारी का अहम योगदान रहा। भारत ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 185 रन से पिछड़ गई। हालांकि, इससे ज्यादा खास फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि मैच का अंतिम दिन है और मौसम को देखते हुए नतीजे की संभावना ना के बराबर ही है।