IND vs AUS Brisbane test 5th day weather report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। लेकिन इस टेस्ट मैच में बारिश ने फैंस का मजा काफी हद तक खराब कर दिया। मैच के पहले चार दिनों में अब तक बारिश पूरी तरह से विलेन बनी हुई है और अभी तक दो पारियां भी पूरी नहीं हो पाई हैं।
ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में बारिश ने जिस तरह से खलल डाला है, इसके बाद अब फैंस की नजरें इस मैच के पांचवें यानी आखिरी दिन के मौसम पर टिकी हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रन के स्कोर के जवाब में अपनी पहली पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 252 रन का स्कोर बना लिया है। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप डटे हुए हैं। ऐसे में मैच के आखिरी दिन बारिश नहीं होने पर फैंस को जरूर कुछ रोमांच देखने को मिल सकता है।
अब फैंस को इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन के मौसम का हाल जानने की उत्सुकता होगी। चलिए आपको बताते हैं कि ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन का मौसम कैसा होगा।
मैच के 5वें दिन भी बारिश के पूरे आसार
ब्रिस्बेन में बुधवार का मौसम फैंस की टेंशन बढ़ा सकता है, क्योंकि मौसम विभाग की मानें तो बुधवार (18 दिसंबर) को भी बारिश की पूरी संभावना है। एक्यूवेदर की मानें तो इस दिन सुबह के दौरान 90 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूरे दिन बदल छाए रहेंगे और बार-बार मैच में इंद्र देवता खलल डाल सकते हैं। ऐसे में मैच के ड्रॉ होने का पूरा अनुमान लगाया जा रहा है।
टीम इंडिया इस मैच में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के आधार पर 193 रन पीछे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए आखिरी दिन का मौसम खुशी का संकेत दे रहा है। क्योंकि यहां टीम इंडिया इस मैच के ड्रॉ होने की उम्मीद कर रही है और मौसम के आधार पर उसी के आसार बन रहे हैं।