भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। विराट का यह फैसला तब आया जब कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई की तरफ से कोहली को टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी के पद से हटाए जाने की ख़बरों का खण्डन किया गया था। हालांकि अब विराट ने खुद सामने से ही अपने इस बड़े फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। हालांकि कोहली इस प्रारूप में बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रखेंगे और वनडे तथा टेस्ट प्रारूप में कप्तानी की भी जिम्मेदारी सँभालते रहेंगे।
विराट कोहली पिछले काफी समय से भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि पिछले काफी समय से कोहली को टी20 कप्तान के रूप में हटाए जाने को लेकर भी चर्चा चल रही थी और कई जानकारों ने यह भी कहा था कि विराट को इस टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी से हटा दिया जाएगा। हालांकि अब विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद सबके मन में यही सवाल है कि भारत का अगला टी20 कप्तान कौन होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 संभावित उम्मीदवारों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारत के टी20 कप्तान बन सकते हैं।
3 संभावित उम्मीदवार जो विराट कोहली के बाद भारत के टी20 कप्तान बन सकते हैं
#3 श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर का नाम इस लिस्ट में देखकर कई लोगों को काफी हैरानी हो सकती है। हालांकि जो लोग श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट में देखते रहे हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा अच्छे से है कि अय्यर को कप्तानी करने का काफी अनुभव है। आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर श्रेयस अय्यर ने काफी प्रभावित किया है और चयनकर्ता भविष्य को ध्यान में रखते हुए श्रेयस अय्यर को भी यह जिम्मेदारी दे सकते हैं।
#2 केएल राहुल
बात जब टी20 प्रारूप की आती है तो इस प्रारूप में केएल राहुल का कद काफी बढ़ जाता है। राहुल ने बतौर बल्लेबाज पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम तथा आईपीएल में भी धमाल मचाया है। इसके अलावा राहुल ने पिछले कुछ समय में एक बार फिर से खुद को तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया है। राहुल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव भले ही ना हो लेकिन आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। हालांकि पंजाब को उनकी कप्तानी में बहुत सफलता नहीं मिली लेकिन दवाब में राहुल के निर्णय लेने की क्षमता ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में बीसीसीआई के पास केएल राहुल के रूप में भी एक शानदार विकल्प मौजूद है।
#1 रोहित शर्मा
विराट कोहली के टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने पर यह जिम्मेदारी निभाने की दौड़ में सबसे आगे रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा पहले भी विराट की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की टी20 में कप्तानी कर चुके हैं और सफल भी हुए हैं। इसके अलावा आईपीएल जैसी मुश्किल लीग में रोहित ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच ख़िताब जितवाए हैं, जो उनकी नेतृत्व क्षमता को साफ़ तौर पर दर्शाता है। रोहित ने टी20 में अब तक भारत की 19 मैचों में कप्तानी की और 15 मैचों में जीत हासिल की है। रोहित के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए भारत के अगले टी20 कप्तान के रूप में इनकी दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।