चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। लंबे समय के लिए बायो बबल की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है। इसके अलावा हेजलवु़ड ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए तैयार रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा "मैं 10 महीने से बायो बबल और क्वांरटीन का सामना कर रहा हूं। इसलिए मैंने क्रिकेट से रेस्ट लेकर फैमिली के साथ समय बिताने का फैसला किया है। हमें आगे काफी क्रिकेट खेलनी है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप और एशेज भी है। हमारा शेड्यूल अगले 12 महीनों के लिए टाइट है। मैं मेंटली और फिजिकली फिट रहना चाहता हूं। इसीलिए इस सीजन मैंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।"
ये भी पढ़ें: IPL की प्रमुख टीम में शामिल हुए जेसन रॉय, कर सकते हैं धुआंधार बल्लेबाजी
जोश हेजलवुड के बाहर होने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। वो टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे और उनके नहीं खेलने से निश्चित तौर पर टीम को बड़ा झटका लगा है। अब देखना ये होगा कि उनकी जगह सीएसके किस गेंदबाज को शामिल करती है।
हम आपको बताते हैं कि वो 3 गेंदबाज कौन-कौन से हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स जोश हेजलवुड की जगह अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
3 खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स में जोश हेजलवुड को रिप्लेस कर सकते हैं
1.सीन एबॉट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी जोश हेजलवुड की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किया जा सकता है। वो टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। सीन एबॉट मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने में माहिर हैं और अपनी स्लोअर और बाउंसर्स से विरोधी टीम के मोमेंटम को रोक सकते हैं। इसके अलावा उनकी हाइट भी लंबी है जो काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े रिकॉर्ड जिन्हें IPL में शायद कोई भी नहीं तोड़ पाएगा
2.मिचेल मैक्लेनेघन
न्यूजीलैंड के लेफ्ट ऑर्म पेसर मिचेल मैक्लेनेघन टी20 के बहुत ही उपयोगी गेंदबाज हैं। दुनिया भर के टी20 लीग्स में उनका काफी नाम है। आईपीएल में वो कई सीजन खेल चुके हैं और उनके पास काफी सारा अनुभव हो गया है।
मैक्लेनेघन पांच सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे और शानदार प्रदर्शन किया। इस बार की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था और वो सीएसके के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।
1.बिली स्टैनलेक
बिली स्टैनलेक भी जोश हेजलवुड की जगह पर एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं। लंबे कद का होने की वजह से वो बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं और सीएसके की स्ट्रैटजी में एकदम फिट बैठते हैं। आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। इसलिए उनके पास टूर्नामेंट का अनुभव भी है।