आईपीएल 2020: अगले सीजन से पहले 3 समस्याएं जिनका समाधान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ऑक्शन में कर लेना चाहिए 

विराट कोहली, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज 
विराट कोहली, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज 

#2 निचले क्रम में बड़े हिट लगाने वाले ऑलराउंडर की कमी

जेम्स नीशम
जेम्स नीशम

आरसीबी की टीम में अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाजों के साथ ही निचले क्रम में एक अच्छे ऑलराउंडर की भी कमी रही है। टीम ने कई खिलाड़ी आजमाए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसे में ऑक्शन में आरसीबी की नजरें ऐसे ही बड़े हिटर् पर होंगी जो गेंदबाजी भी कर सके।

बात करें तो कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस मॉरिस और जेम्स नीशम जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। ऐसे में आरसीबी को अपनी टीम इनमे से किसी एक को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करनी चाहिए।

#1 एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की कमी

पैट कमिंस 
पैट कमिंस

आरसीबी की गेंदबाजी विभाग में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन टीम में एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की कमी है। पिछले सीजन आरसीबी ने बीच सीजन में स्टेन को टीम में शामिल किया था लेकिन वो चोट के कारण मात्र कुछ मैच ही खेल सके। इस बार नीलामी में पैट कमिंस पर आरसीबी की नजरे होंगी, जो इस समय लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma