Why Rohit Sharma Should Retire From IPL : आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी 4 गेंद पर सिर्फ 8 ही रन बना सके थे। वहीं केकेआर के खिलाफ मुकाबले में वो 12 गेंद पर 13 रन ही बना पाए। इसी वजह से अब रोहित शर्मा को लेकर काफी सवाल उठने लगे हैं। कई फैंस रोहित शर्मा को आईपीएल से भी संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।
हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा क्यों अब बोझ बनते जा रहे हैं और उन्हें आईपीएल से भी संन्यास ले लेना चाहिए।
3.पहले जैसी नहीं रही फिटनेस
रोहित शर्मा की फिटनेस अब बिल्कुल भी वैसी नहीं रही जैसे पहले थी। अगर आप ध्यान से उनकी कुछ तस्वीरों को देखें तो पता चल जाएगा कि उनका पेट कितना बाहर निकला हुआ है। एक एथलीट के लिए इतना ज्यादा पेट निकलना सही नहीं होता है। इससे ना केवल रनिंग बल्कि फील्डिंग पर भी असर पड़ता है। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए टी20 से रिटायरमेंट लेना ही सही है।
2.ज्यादा टी20 ना खेलने का फॉर्म पर असर
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इसी वजह से अब वो केवल आईपीएल के दौरान ही इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। उनकी बल्लेबाजी देखकर साफ पता चल रहा है कि वो अब इस फॉर्मेट के हिसाब से अपने आपको एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं। जब आप केवल आईपीएल के दौरान ही टी20 खेलते हैं तो फिर आपकी बल्लेबाजी पर इसका काफी असर पड़ता है। ऐसे में रोहित शर्मा को आईपीएल से भी संन्यास ले लेना चाहिए।
1.लगातार खराब फॉर्म
रोहित शर्मा इस सीजन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अभी तक तीन मैचों में वो केवल 21 रन ही बना सके हैं। कई सारे नए गेंदबाजों ने उन्हें परेशान किया है। वो लाइन और लेंथ दोनों मिस कर जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि अब उम्र का असर उनके ऊपर हावी होने लगा है। ऐसे में रोहित का रिटायर होना ही सही रहेगा।