NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम की हार के 3 प्रमुख कारण

न्यूजीलैंड की जबरदस्त जीत
न्यूजीलैंड की जबरदस्त जीत

बेहद खराब फील्डिंग

कुलदीप यादव द्वारा रॉस टेलर का कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ा
कुलदीप यादव द्वारा रॉस टेलर का कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ा

भारतीय टीम की हार की एक बड़ी वजह खराब फील्डिंग भी रही। रॉस टेलर जब महज 10 रन के स्कोर पर थे, तब कुलदीप यादव ने उनका कैच छोड़ दिया था और ये कैच आगे चलकर काफी महंगा पड़ा। रॉस टेलर ने सिर्फ 84 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। अगर कुलदीप यादव ने वो कैच पकड़ लिया होता तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। इसके अलावा भारतीय फील्डरों ने लचर फील्डिंग की वजह से कई रन एक्स्ट्रा के तौर पर दे दिए।

न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी

रॉस टेलर और टॉम लैथम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की
रॉस टेलर और टॉम लैथम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इस मुकाबले में काफी शानदार रही। सबसे पहले हेनरी निकोल्स ने 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली और मार्टिन गप्टिल के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रॉस टेलर और कप्तान टॉम लैथम ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए। टेलर और लैथम के बीच 138 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने मैच का रुख मेजबान टीम की तरफ मोड़ दिया।

Quick Links