3 कारण क्यों Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम का ग्रुप है सबसे मुश्किल 

India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty
India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty

3 Reason Why Indian Team Group is Tough In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आ गया है। पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर दुनिया की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है।

Ad

भारतीय टीम को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वैसे देखने पर तो यह ग्रुप आसान लग रहा होगा लेकिन ऐसा है नहीं। यह ग्रुप वास्तव में सबसे मुश्किल है। हम आपको इसके तीन बड़े कारण बताते हैं।

3.न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में खराब रिकॉर्ड

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। अगर आप 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल देखें या फिर 2021 टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को कई मौकों पर परेशान किया है। न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में काफी निरंतरता के साथ खेल दिखाती है और इसी वजह से वो हर एक टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल तक जरूर पहुंचते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

2.बांग्लादेश और पाकिस्तान भी दे सकते हैं कड़ी टक्कर

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं। ये दोनों टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।इसकी वजह यह है कि दोनों ही टीमें दुबई में खेलने की आदी हैं, जहां टीम इंडिया को अपने मैच खेलने हैं। खासकर दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं और इसी वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दुबई में ही पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हराया था। इसी वजह से भारतीय टीम को काफी सावधान रहना होगा।

Ad

1.दुबई में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड

दुबई एक ऐसा वेन्यू है, जहां पर टीम इंडिया को कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप सबको याद होगा जब भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था। जबकि दूसरी तरफ दुबई में पाकिस्तान और बांग्लादेश अच्छा खेल दिखाते हैं। अगर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड होतीं तो फिर टीम इंडिया के लिए मुकाबला थोड़ा शायद आसान हो जाता लेकिन दुबई में पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications