Champions Trophy Schedule Announced : आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला मुकाबला खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज इसके एक दिन बाद यानि 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। सभी 8 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। भारतीय टीम पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में है। जबकि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें ग्रुप बी में हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही थी। हालांकि अब हाइब्रिड मॉडल लागू कर दिया गया है। इसके तहत भारतीय टीम दुबई में अपने मुकाबले खेलेगी। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तब भी दुबई में ही मैच खेले जाएंगे। इसी वजह से अब जाकर शेड्यूल का ऐलान किया गया है। अब हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल क्या है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
19 फरवरी - पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी - बांग्लादेश vs इंडिया, दुबई
21 फरवरी - अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी - पाकिस्तान vs इंडिया, दुबई
24 फरवरी - बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी - अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी - पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी - अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च - साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, कराची
2 मार्च - न्यूजीलैंड vs इंडिया, दुबई
4 मार्च - पहला सेमीफाइनल, दुबई
5 मार्च - दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर
9 मार्च - फाइनल, लाहौर/दुबई।
10 मार्च - रिजर्व डे।
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है ताकि अगर बारिश आए तो फिर रिजर्व डे को फाइनल मुकाबला खेला जा सके। हर किसी की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंडिया-पाकिस्तान मैच पर होंगी जो दुबई में खेला जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कैसा रहता है। पाकिस्तान ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।