Indian Team Schedule for Champions Trophy: तमाम क्रिकेट फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वो आ गई है। मंगलवार को आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की गई। इस शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कराची में आयोजित होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
भारतीय फैंस जरूर इस बात को जानने के इच्छुक होंगे कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत कब और किसके खिलाफ करेगी। तो आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मुकाबला दुबई में आयोजित होगा।
इसके बाद का महामुकाबला जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, वो 23 फरवरी को खेला जाएगा। ये दोनों टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने आईं थी। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। ये दोनों मैच भी दुबई में खेले जाएंगे।
(खबर अपडेट हो रही है. ..)