Indian Team Schedule for Champions Trophy: तमाम क्रिकेट फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वो आ गई है। मंगलवार को आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की गई। इस शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कराची में आयोजित होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
भारतीय फैंस जरूर इस बात को जानने के इच्छुक होंगे कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत कब और किसके खिलाफ करेगी। तो आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मुकाबला दुबई में आयोजित होगा।
इसके बाद का महामुकाबला जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, वो 23 फरवरी को खेला जाएगा। ये दोनों टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने आईं थी। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। ये दोनों मैच भी दुबई में खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। ग्रुप स्टेज में इन 8 टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्टेज के समापन के बाद A और B ग्रुप में जो दो-दो टीमें ट्रॉप पर रहेंगी वो सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएंगी। पहला सेमीफाइनल मैच 4 मैच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमी फाइनल क आयोजन 5 मार्च को होगा। टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा।
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है और 2017 में भी मेन इन ब्लू फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन आखिर में पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी। इस बार भारत के पास पाकिस्तान से उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।