Indian Team In Group A Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बुधवार शाम आईसीसी ने अधिकारिक रूप से शेड्यूल का ऐलान कर दिया। इसके तहत पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें ग्रुप ए में हैं जिसमें भारतीय टीम भी है। वहीं दूसरा मैच भी ग्रुप ए का ही होगा और टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर दुनिया की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेती हैं। आईसीसी ने इन आठ टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांट दिया है। आइए जानते हैं कि किस ग्रुप में कौन सी टीम हैं और टीम इंडिया को किन टीमों के साथ रखा गया है।
ग्रुप A - पाकिस्तान, इंडिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप B - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड
इस तरह होगा सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों का फैसला
हर ग्रुप में सभी टीमें एक दूसरे से टक्कर लेंगी और हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। यानि कि चार में से दो टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएंगी और बाकी बची दो टीमें हर ग्रुप से सेमीफाइनल में जाएंगी। इसी वजह से कोई भी टीम किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं ले सकती है।
अगर ग्रुप ए को देखा जाए तो काफी मुश्किल ग्रुप माना जा सकता है, क्योंकि इंडिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों ही काफी बेहतरीन टीमें हैं। इसके अलावा बांग्लादेश भी उपमहाद्वीप में खतरनाक टीम साबित हो सकती है। कई बार उन्होंने एशिया कप के दौरान चौंकाया है। इसी वजह से टीम इंडिया के लिए यह ग्रुप बिल्कुल भी आसान नहीं कहा जा सकता है। तीनों ही टीमों से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है। भारतीय टीम को अपने मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।
वहीं दूसरे ग्रुप की अगर बात करें तो यह ग्रुप भी काफी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका तीनों टक्कर की टीमें हैं और अफगानिस्तान ने जिस तरह से हाल के दौरान खेल दिखाया है, उसी वजह से वो भी कई टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ऐसे में इस ग्रुप को भी काफी खतरनाक माना जा सकता है।