#2 रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले दो साल में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने इस दौरान कई बड़ी टीमों को पटखनी देते हुए अपनी बादशाहत साबित की है। जुलाई 2017 में रवि शास्त्री ने मुख्य कोच के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था। जिसके बाद भारतीय टीम का काफी अच्छा रहा है।
कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती और टेस्ट सीरीज में भी जबरदस्त टक्कर दी। भारत ने उसके बाद इंग्लैंड के घर में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी शास्त्री के कार्यकाल में जीती। रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम के जीत प्रतिशत में भी काफी उछाल आया है। जिससे साबित होता है कि रवि शास्त्री भारत के लिए बेहतर कोच हैं।
#3 तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर जोर देना
रवि शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल में भारतीय तेज गेंदबाज अलग ही स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के पास वर्तमान समय में कई बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत के लिए कई मैच जीते हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं और और खुद को अधिक से अधिक फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।