Abhishek Sharma T20I opening: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। काफी कम समय में ही अभिषेक एक बहुत बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। भारत के लिए केवल 17 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में ही अभिषेक दो शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पांचवें टी-20 मैच में अभिषेक ने केवल 37 गेंदों में ही शतक लगा दिया और भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। बेहद कम समय में अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के साथ ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी अपना फैन बना लिया है। एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं क्यों अभिषेक टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज बन सकते हैं।
#3 करियर को मिली बेहतरीन शुरुआत
अभिषेक काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से ही अपने हाथ खोलना पसंद करते हैं। भारत ने टी-20 क्रिकेट में अपने खेलने के अंदाज को काफी बदला है और अब पहली गेंद से ही आक्रमण देखने को मिल रहा है। अभिषेक की बल्लेबाजी स्टाइल को अब पूरी भारतीय टीम अपना चुकी है।
अपने करियर की शुरुआत में अभिषेक को इतना बेहतरीन ओपनिंग मिल चुका है कि उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। अगले कुछ सालों तक भारतीय टीम द्वारा ऐसी ही शैली को अपनाने की उम्मीद है। ऐसे में अभिषेक के लिए आने वाले कुछ साल काफी अहम होंगे जो उनके करियर का काफी आगे ले जाएंगे।
#2 रेंज ऑफ स्ट्रोक
अभिषेक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके पास मैदान के किसी भी कोने में छक्का मारने की ताकत है। तेज गेंदबाज हों या स्पिनर दोनों के खिलाफ वो अपने सारे शॉट्स खेल सकते हैं। थर्डमैन से लेकर डीप फाइन लेग तक किसी भी एरिया में अभिषेक अपने मन मुताबिक छक्के लगाते हैं। स्पिनर्स के खिलाफ खड़े-खड़े वो काफी लंबे छक्के मारते हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों पर वह काफी मजबूत हैं। यही वजह है कि उनका कट और पुल गेम काफी बेहतरीन है। ऐसे बल्लेबाज के लिए फील्डिंग सेट करना या कोई रणनीति बनाना किसी भी कप्तान के लिए काफी मुश्किल होगा।
#1 तेजी के साथ रन बनाने की ताकत
अभिषेक टी-20 क्रिकेट में जिस गति से रन बनाते हैं वह मैच में अंतर पैदा करने वाला होता है। कई बार अभिषेक इसी कारण से जल्दी आउट भी हो जाते हैं, लेकिन उनकी एक खासियत ये है कि एक बार क्रीज पर जमने के बाद वो काफी बड़ी पारियां खेलते हैं। अभिषेक ने भारत के लिए 50 से अधिक रनों का जो भी स्कोर बनाया है उसमें अधिकतर मौकों पर उनकी स्ट्राइक-रेट 200 से भी ऊपर रही है। इस गति से निरंतरता के साथ रन बनाना बहुत मुश्किल काम है। इसके बावजूद अभिषेक अधिकतर मैचों में भारत के लिए अंतर पैदा करने का काम कर रहे हैं।