3 reasons why CSK must target R Ashwin in Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के लिए 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया। इस लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों में कुछ बड़े और अहम खिलाड़ियों को मिस कर दिया। इन खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे आर अश्विन का नाम भी है। दिग्गज स्पिनर साल 2022 से ही रॉयल्स के अहम स्पिन गेंदबाज रहे, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया।
अब अश्विन हमें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में देखेंगे। मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी की काफी डिमांड हो सकती है। रिपोर्ट्स हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने इस पूर्व खिलाड़ी पर नजर बनाए हुए है। अपने आईपीएल करियर की 2009 में शुरुआत करने के बाद से अश्विन 2015 तक इस टीम से खेलते रहे। इसके बाद वो अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसके आधार पर सीएसके को अश्विन को जरूर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहिए।
3. अनुभव का फायदा
आर अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक का अपार अनुभव है। वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बहुत लंबे समय तक खेले हैं। उन्होंने पीली जर्सी वाली इस टीम के साथ 7 साल गुजारे हैं और इस दौरान 97 मैच में 90 विकेट लेने में सफल रहे हैं। अश्विन को कुल 212 आईपीएल मैचों का अनुभव है। ऐसे में सीएसके को उनके इसी तजुर्बे को देखते हुए टारगेट करना चाहिए।
2. बैटिंग ऑर्डर में मिलेगी ताकत
अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर नचाने वाले आर अश्विन एक बढ़िया बल्लेबाज भी हैं। वो ना सिर्फ टेस्ट में बल्कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी कर लेते हैं। हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 9 पारियों में 252 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज रहे थे। उनके आने से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में और ज्यादा गहराई आ जाएगी।
1. चेपॉक की पिच का जबरदस्त अनुभव
तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाले आर अश्विन एमए चिदंबरम स्टेडियम से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर में सालों इस मैदान में गुजारे हैं। 38 साल के अश्विन चेपॉक की पिच और यहां के हालात को अच्छे से समझते हैं। ऐसे में वो इस पिच का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। सीएसके को होम ग्राउंड चेपॉक में अश्विन का एडवांटेड मिल सकता है।