Gautam Gambhir Team India head Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल खत्म हो जायेगा। बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में है और इसके लिए 3000 हजार से अधिक आवेदन भी आ चुके हैं।
टीम इंडिया का हेड कोच देसी या विदेशी कौन बनेगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन मंगलवार को क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय है और जल्द इसकी घोषणा भी हो सकती है।
बता दें कि गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में हाल ही में केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया है। फाइनल मैच के बाद उन्हें बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ लम्बी बातचीत करते हुए भी देखा गया था। तभी से गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के कयास लग रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों का जिक्र करेंगे, जिसकी वजह से गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनना चाहिए।
इन 3 बड़े कारणों की वजह से गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनना चाहिए
3. मुश्किल फैसले लेने में माहिर हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर एक ऐसे व्यक्ति हैं जो टीम के हित में मुश्किल फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। 2018 में जब उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी, तो गंभीर ने कप्तानी छोड़ते हुए श्रेयस अय्यर को मौका दिया। इसमें गंभीर को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। गंभीर का ये फैसला टीम के काम आया था।
इसके अलावा आने वाले समय में टीम मैनेजमेंट को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने को लेकर कुछ कड़े फैसले लेने पड़ेंगे। इसमें गंभीर जैसा व्यक्ति उपयुक्त साबित हो सकता है।
2. गंभीर का युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने का इतिहास रहा है
बतौर कप्तान और मेंटर गौतम गंभीर ने कई युवा खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकलवाया है और इसमें उन्हें माहरत हासिल है। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा 2023 से केकेआर का हिस्सा था, लेकिन उनका बेस्ट आईपीएल 2024 में गंभीर के मेंटरशिप में आया।
भविष्य में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे भारत की सीनियर टीम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में इन जैसे युवाओं को एक मार्गदर्शक की जरूरत होगी, ताकि वे भविष्य में टीम को नई बुलंदियों तक ले जाएं।
1. वह बड़े मैचों को जीतने की मानसिकता लेकर आएंगे
टीम इंडिया को ऐसे हेड कोच को जरूरत है, जो उन्हें बड़े मैचों में जीत हासिल करने की मानसिकता खिलाड़ियों के अंदर लाने में सक्षम हो। गंभीर हमेशा से ख़िताब जीतने की मानसिकता के साथ खेलते थे।
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि टीम इंडिया आखिरी पड़ाव पर जाकर आईसीसी टूर्नामेंट हारी है। ऐसे में इन जैसे मौकों पर टीम को गंभीर के अनुभव का फ़ायदा मिला सकता है।