#2 सीमिंग ट्रैक पर अश्विन या जडेजा में से किसी एक को खिलाने का विकल्प
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीमिंग ट्रैक होने के बावजूद भारत ने अपने दोनों स्पिनर खिलाये और इसका खामियाजा उन्हें मुकाबले में भुगतना पड़ा। विदेशों में ये दोनों गेंदबाज एक साथ कारगर नहीं हुए हैं और भारत को इनमें से किसी एक को खिलाना चाहिए और ऐसा तभी संभव होगा, जब टीम में हार्दिक पांड्या की ऑलराउंडर के रूप में वापसी होगी। हार्दिक के आने से गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी मजबूती मिलेगी।
#3 हार्दिक का टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2017 में किया था और कुछ समय तक वो लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने कई बार बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। हार्दिक के नाम 11 टेस्ट में 532 रन तथा 17 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट लेना है, जोकि उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर दर्ज किया था। हार्दिक के पास भारत का सफल ऑलराउंडर बनने की पूरी काबिलियत है और उम्मीद है कि यह खिलाड़ी जल्द ही ऑलराउंडर के रूप में टेस्ट में वापसी करेगा।