3 बड़े कारण क्यों मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में मिलना चाहिए मौका

Neeraj
England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty
England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty

Reasons why Mohammed Shami should play 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने मैच बड़ी आसानी से जीता, लेकिन इसके बावजूद कुछ सवाल उनके प्रदर्शन पर जरूर खड़े हुए। मैच शुरू होने से पहले ही जब यह पता चल गया कि मोहम्मद शमी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं तो लोगों के मन में कई तरह के सवाल आने लगे। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाद में यह साफ किया की शमी को रणनीति के कारण बाहर किया गया था, लेकिन वह पूरी तरह फिट हैं। आइए जानते हैं वह तीन बड़े कारण जो बताते हैं क्यों दूसरे मुकाबले में शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

Ad

#3 अधिक से अधिक गेमटाइम की जरूरत

शमी ने 14 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले वह जितनी अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे उतना ही उनके लिए अच्छा होगा। शमी जितने मैच खेलते जाएंगे उतना ही उनका आत्मविश्वास वापस आता जाएगा। शमी जैसे खिलाड़ी की स्किल को लेकर तो कोई संदेह नहीं है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने लंबे ब्रेक के बाद वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। फिलहाल शमी के लिए अधिक से अधिक गेमटाइम काफी अहम है।

#2 दूसरे तेज गेंदबाज की जरूरत

भारत ने पहले मैच में केवल एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारा और उन्हें दूसरे तेज गेंदबाज की कमी खली थी। हार्दिक पांड्या नई गेंद से काफी महंगे साबित हुए थे। अर्शदीप सिंह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं उसमें अगर उन्हें शमी का साथ मिला तो टीम का प्रदर्शन और निखर जाएगा। शमी नई गेंद के साथ ही डेथ ओवर्स में भी काफी कारगर साबित होते हैं। एक अतिरिक्त स्पिनर्स उतारने की जगह भारत को शमी को मौका देना चाहिए।

#1 फॉर्म और हालिया प्रदर्शन

हालिया समय में शमी ने घरेलू क्रिकेट में जितने भी मैच खेले हैं उनमें उनकी गेंदबाजी काफी सटीक रही है। इससे साफ पता चलता है कि वह अच्छी फॉर्म में हैं। भारतीय टीम को भी उनकी इस फॉर्म का पूरा फायदा लेना चाहिए। उन्हें लगातार बेंच पर बैठाए रहने से उनकी एकाग्रता भंग हो सकती है।

दूसरे टी-20 मुकाबले में अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वह भी अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। उनके आने से भारत का गेंदबाजी आक्रमण और भी मजबूत होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications