Mohammed Shami IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब धीरे-धीरे टॉप-4 की जंग की तरफ बढ़ रही है। इससे पहले सेमीफाइनल में पहले से ही जगह बना चुकी भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में एक बड़ा मैच होने जा रहा है। रविवार को होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। लेकिन यहां टीम इंडिया में कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
भारतीय टीम में सेमीफाइनल से पहले इस मैच में कुछ बड़े नामों को आराम देने की खबरें आ रही हैं, जिसमें माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को भी रेस्ट दिया जा सकता है। शमी ने हाल ही में वापसी की है। जो लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। ऐसे में इतने कम वक्त में ही उन्हें आराम देने का फैसला टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं देना चाहिए आराम।
3. , न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी का अच्छा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में वापसी की है। शमी वापसी के बाद कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के इस दिग्गज गेंदबाज के लिए न्यूजीलैंड सबसे फेवरेट विरोधी टीम रही है। जिनके खिलाफ उनका खूब जलवा देखने को मिला है। मोहम्मद शमी कीवी टीम के खिलाफ पिछले 2 वनडे में 12 विकेट ले चुके हैं। तो साथ ही वो ब्लैककैप्स के खिलाफ 14 वनडे में 37 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में रिदम को बरकरार रखने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना चाहिए।
2. सेमीफाइनल के लिए तैयार रहने का मौका
टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-ए के अपने पहले दोनों ही मैच जीतकर आसानी से टॉप-4 में एंट्री पा ली है। अब भारत को न्यूजीलैंड से अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। इसके बाद सेमीफाइनल में उतरना है। सेमीफाइनल जैसे इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खिलाना चाहिए, जिससे कि टीम की बॉलिंग यूनिट का सबसे प्रमुख हथियार सेमीफाइनल के लिए तैयार रहे।
1. टीम इंडिया के पास अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। जिसमें मैच विनर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से दूर हो गए। अब इन गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जाता है। तो भारत के पास कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं रह जाएगा।