Why Nitish Kumar Reddy should be in the Champions Trophy squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जहां इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें भी अपनी फौज को तैयार कर रही हैं, जिसके लिए आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि टीम इंडिया के स्क्वाड में कौन-कौन होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में सबसे फेवरेट माना जा रहा है। तो साथ ही टीम में कई खिलाड़ियों को लेकर प्रतिस्पर्धा दिख सकती है, जिसमें नितीश रेड्डी नाम भी चर्चा में आ गया है। इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट में भी डेब्यू कर लिया है और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं, जिनके आधार पर नितीश को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए। 3. पेसर का ऑप्शनभारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कई साल से एक पेस ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन अब उनका साथ देने या उन्हें टक्कर देने के लिए नितीश रेड्डी भी रेस में आ गए हैं। हैदराबाद के इस 21 साल के युवा ऑलराउंडर में बल्लेबाजी के साथ ही तेज गेंदबाजी की भी कला है। ऐसे में वो चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को पेस बॉलिंग का विकल्प दे सकते हैं, साथ ही फिटनेस की समस्या होने पर हार्दिक का विकल्प भी बन सकते हैं। 2. BGT में दिखाया प्रेशर हैंडल करने का भरोसाटीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी पर भरोसा दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नितीश का BGT में अब तक कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने भारत के लिए भरोसा दिखाया है कि वो प्रेशर को हैंडल करने की क्षमता रखते हैं। यही काम वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी कर सकते हैं। हमने अक्सर देखा है कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी दबाव में बिखर जाते हैं। ऐसे में नितीश की दबाव हैंडल करने की क्षमता काम आ सकती है। 1. लोअर मिडिल ऑर्डर में मजबूतीभारतीय क्रिकेट टीम के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती रही है। भारत के पास नंबर-7 के बाद ऐसे बल्लेबाज नहीं है, जो नीचे आकर जरूरी रन जुटा सके। इसी बीच अब भारतीय टीम में नितीश रेड्डी ने दिखाया है कि वो नंबर-7 या 8 पर यानी लोअल मिडिल ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रंप कार्ड की भूमिका निभा सकता है।