नितीश रेड्डी का टेस्ट में पहला अर्धशतक, भारत की एक बार फिर बचाई लाज; ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर फेरा पानी

भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Photo Credit_Getty_
भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Photo Credit_Getty_

Nitish Reddy's half century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। जहां दोनो ही टीमों के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम एमसीजी में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने कमाल की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। नितीश के इस अर्धशतक के साथ ही भारतीय टीम यहां भी फॉलोऑन टाल दिया है और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया है।

नितीश कुमार रेड्डी के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक

इस मैच में मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने उबारा और वॉशिंगटन सुंदर के साथ शानदार साझेदारी की। नितीश ने 81 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वो अभी भी डटे हुए हैं और भारतीय टीम की लीड को कम करने में जुटे हुए हैं।

भारतीय टीम इस मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 164 रन के आगे खेलने उतरी। जहां टीम ने ऋषभ पंत का विकेट 191 रन के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी खेलने पहुंचे। उन्होंने पहले तो रवींद्र जडेजा के साथ 30 रनों की साझेदारी की। जडेजा के आउट होने के बाद इस स्टार खिलाड़ी को वॉशिंगटन सुंदर का साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत ही हिम्मत के साथ कंगारू गेंदबाजों का सामना किया और आखिरकार फॉलोऑन टालकर भारतीय टीम की लाज बचा ली।

नितीश के अर्धशतक ने भारत के लिए टाला फॉलोऑन

उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। वो इस सीरीज में लगातार अर्धशतकीय पारी से चूक रहे थे, लेकिन यहां पर उन्होंने अपनी पहली टेस्ट फिफ्टी को हासिल कर ही लिया। और साथ ही भारतीय टीम को भी इस मैच में शर्मसार होने से बचा लिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में 474 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन ही खेल खत्म होने तक 164 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद लोअर मिडिल ऑर्डर पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी। लेकिन नितीश ने सुंदर के साथ मिलकर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications