बचपन से ही क्रिकेट में थी रूचि, पिता ने दी बड़ी कुर्बानी; पढ़ें नितीश रेड्डी के जीवन के रोचक किस्से

नीतीश रेड्डी
नितीश रेड्डी की तस्वीर (photo credit: instagram/nitish_kumar_reddy_7)

Nitish Reddy life journery: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के नाम की धूम हर जगह है। नितीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। पहले मैच में तो नितीश खास कमाल नहीं कर पाएं लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने धमाल कर दिया है। नितीश ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में दो बड़ी उपलब्धि हासिल की।

Ad

वह ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही मैच में 70 से ज्यादा रन की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके। इसके साथ ही दूसरे युवा भारतीय खिलाड़ी बने जिसने टी20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। नितीश रेड्डी का नाम आज भले ही बहुत खुशी के साथ लिया जा रहा हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने के लिए उनकी राहें आसान नहीं रही हैं। इसी कड़ी में आपको नितीश के जीवन के कुछ किस्सों के बारे में बताएंगे।

बचपन से ही क्रिकेट खेलने का था शौक

भारतीय युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था और उनके पिता नाम मुत्याला रेड्डी है। नितीश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, वह पांच साल की उम्र में प्लास्टिक के बैट से खेलते थे। नितीश के पिता विशाखापट्टनम में ही हिंदुस्तान जिंक कंपनी में काम किया करते थे। मगर बाद में मुत्याला का उदयपुर में ट्रांसफर हो गया तो उन्होंने बेटे के भविष्य के बारे में सोचकर उदयपुर जाने से बेहतर नौकरी छोड़ना समझा। नितीश अपने युवा समय में अक्सर विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्टेडियम में जाया करते थे।

नितीश के पिता सोचते थे कि उदयपुर जाने के बाद नितीश का करियर कहीं पॉलिटिक्स की भेंट ना चढ़ जाए, इसलिए उन्होंने पूरा ध्यान अपने बेटे के क्रिकेट करियर पर लगाया। इस फैसले के लिए नितीश के पिता को नकारात्मक तत्वों का भी सामना करना पड़ा। सगे-संबंधी और रिश्तेदारों ने उनके फैसलों पर सवाल उठाए, लेकिन नितीश के पिता मुत्याला का लक्ष्य साफ था। उन्होंने सबके ताने सुनने के बाद वही किया जो उनके बेटे के लिए सही था।

Ad

आईपीएल के बाद टीम इंडिया में मिली जगह

एक बार अंडर-12 और अंडर-14 लोकल मैचों के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर एमएसके प्रसाद की नजर नितीश रेड्डी पर पड़ी थी। जिसके बाद नितीश को आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन में एंट्री मिली थी और उन्होंने 17 साल की उम्र में आंध्र प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा। 2023 में तो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए, लेकिन आईपीएल 2024 में शानदार प्रर्दशन के बाद ही उन्हें टीम इंडिया का कॉल आया था और इस मौके को उन्होंने खाली नहीं जाने दिया, जिसका बेहतरीन रिजल्ट आज हर किसी को दिख रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications