भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड स्कोर, नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मचाया कोहराम

नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की (Photo Credit: bcci.tv)
नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की (Photo Credit: bcci.tv)

India records their highest t20i total against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय पारी में जमकर चौके-छक्के देखने को मिले और टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना सबसे बड़ा टी20 टोटल बनाने में कामयाबी हासिल की। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 221/9 स्कोर बनाया और बांग्लादेश को जीत के लिए 222 का लक्ष्य दिया है। आखिरी के ओवर्स में तेजी से रन बनाने के प्रयास में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

Ad

भारत का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने टीम इंडिया की पावरप्ले में ही हालत खराब कर दी। ओपनिंग करने आए संजू सैमसन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 गेंद पर 10 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने। अभिषेक शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी बड़ी पारी से चुकी गए और 11 गेंद पर 15 रन बनाकर तीसरे ओवर में 25 के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन ही आए। इस तरह भारतीय टीम ने सिर्फ 41 के स्कोर तक ही अपने तीन विकेट गंवा दिए।

नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह की तूफानी साझेदारी

लड़खड़ी पारी को संभालने का काम नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह की जोड़ी ने किया। इन दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर काउंटर अटैक किया और उन्हें दबाव नहीं बनाने दिया। खासतौर पर नितीश का तूफानी अंदाज देखने को मिला, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला टी20 अर्धशतक बनाया और 34 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और सात बेहतरीन छक्के भी लगाए। रिंकू ने भी दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक बनाते हुए 29 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंद पर 108 रन की साझेदारी हुई।

आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने भी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हार्दिक ने 19 गेंद पर 32 रन आए, वहीं रियान पराग के बल्ले से 15 रन आए। अर्शदीप सिंह ने भी एक छक्के की मदद से 6 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications