Nitish Reddy fifty: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत रही लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने भारत के लिए अपने करियर के दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल में धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। नितीश की बल्लेबाजी पहले टी20 मैच में सवालों के घेरे में रही थी लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा को दूसरे मैच में साबित कर दिया और 34 गेंद पर 74 रन की जबरदस्त पारी खेली।
नितीश रेड्डी ने की छक्कों की बारिश
दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 के स्कोर तक 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश रेड्डी ने शुरुआत में संभलकर खेलने का प्रयास किया। नितीश ने अपनी पारी की पहली 13 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का अंदाज बदला और फिर छक्कों की बारिश कर दी। नितीश ने एक के बाद एक छक्के लगाए और फिर 27 गेंदों में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ दिया। इसके बाद भी उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और कुछ जबरदस्त शॉट खेले। हालांकि, इसी प्रयास में वह आउट हो गए लेकिन 34 गेंद पर 74 रन बनाकर सनसनी मचा दी। नितीश की पारी में चार चौके और सात गननचुंबी छक्के शामिल रहे।
नितीश रेड्डी ने खास उपलब्धि भी की अपने नाम
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में नितीश रेड्डी अपनी जबरदस्त पारी के दम पर एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम करने में कामयाब रहे। यह खिलाड़ी भारत के लिए टी20 में सबसे कम उम्र में मेडेन 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में चौथा सबसे युवा बल्लेबाज बन गया है। नितीश ने 21 साल 136 दिन की उम्र में ऐसा किया। इस मामले में पहले स्थान पर रोहित शर्मा (20 साल 143 दिन), दूसरे स्थान पर तिलक वर्मा (20 साल 271 दिन) और तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत (21 साल 38 दिन) हैं।