India vs Bangladesh second T20I Toss and Playing 11: ग्वालियर में बांग्लादेश को हराने के बाद, अब भारतीय टीम दिल्ली में बांग्लादेश से दूसरे टी20 में टक्कर लेने को तैयार है। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश ने पिछले मैच से एक बदलाव किया है और तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम की जगह तंजीम हसन साकिब को मौका मिला है। वहीं, टीम इंडिया में कोई भी बदलाव नहीं है और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को फिर से जगह नहीं मिली है। भारत का प्रयास सीरीज में अजेय बढ़त का होगा, जबकि बांग्लादेश बराबरी करना चाहेगा।
नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस के समय कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, क्योंकि दूसरी पारी में ओस आ सकती है। अगर आप सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल को देखो तो यह काफी अच्छा विकेट लगता है, सभी मैचों में बड़ा स्कोर। यह (दिल्ली में पिछले 2 मैच जीतना) हमें बहुत आत्मविश्वास देता है, लेकिन आज एक नया दिन है, हमें अपनी ताकत से खेलना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पहले छह ओवर को भुनाने को देखना होगा।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय क्या कहा?
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने की ही सोच रहे थे। हमने पहले मैच में गेंदबाजी की थी। मैंने ग्राउंड स्टाफ के कुछ लोगों से बात की और उन्होंने कहा कि थोड़ी ओस थी। हम अपने गेंदबाजों को गीली गेंद से गेंदबाजी करने की चुनौती देना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम क्या कर सकते हैं। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के पास अपार प्रतिभा है। आपको हमेशा एक कदम आगे रहना होगा।
IND vs BAN के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग 11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब