Kavya Maran worry due to Nitish Reddy good performance: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया था, जिसमें से एक नाम नितीश रेड्डी का भी है। नितीश को आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में एंट्री मिली और उन्होंने दिल्ली में 9 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से खुद के चयन को सही साबित कर दिया। नितीश ने पहले बल्ले से कमाल किया और फिर गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। नितीश के शानदार प्रदर्शन को देखकर सभी काफी खुश हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की चिंता जरूर बढ़ गई होगी। इसके पीछे की वजह से हम आपको आगे बताएंगे।
दिल्ली में नितीश रेड्डी ने किया धमाका
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत ने 86 रन से जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत में नितीश रेड्डी के ऑलराउंडर प्रदर्शन की अहम भूमिका रही, खासतौर पर बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 रनों के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद नितीश ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों पर हमला बोला और छक्कों की बारिश कर दी। नितीश ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 34 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में चार चौके और सात जबरदस्त छक्के शामिल रहे। इसके बाद गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने दो विकेट अपने नाम किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नितीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
SRH का बिगड़ सकता है खेल
दरअसल, नितीश रेड्डी ने आईपीएल में अपने दूसरे सीजन में ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा कुछ ही मौकों पर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी लिए। माना जा रहा था कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी नितीश को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में निश्चित तौर पर रिटेन करना चाहेगी और इसके लिए उसे सिर्फ 4 करोड़ रूपए ही खर्च करने पड़ते। हालांकि, नितीश का चयन टीम इंडिया में हो गया और ग्वालियर में डेब्यू के बाद वह कैप्ड प्लेयर बन गए।
ऐसे में हैदराबाद की टीम अगर उन्हें रिटेन करती है तो कम से कम 11 करोड़ रूपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, अगर नितीश को आरटीएम करने के बारे में सोचती है तो फिर मेगा ऑक्शन में उनके तूफानी प्रदर्शन के कारण काफी बड़ी बोली लग सकती है और काव्या मारन को ज्यादा मात्रा में पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इसी वजह से अब हैदराबाद के सामने दुविधा होगी कि नितीश को रिटेन किया जाए या फिर मेगा ऑक्शन के दौरान आरटीएम कार्ड से दोबारा साइन करने का विकल्प सही रहेगा।