Riyan Parag RR Captain: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस मेगा इवेंट के इस साल के सीजन के लिए सभी टीमें तैयार हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स भी अपनी सेना के साथ तैयार है। लेकिन इससे ठीक पहले रॉयल्स को एक करारा झटका लगा है, क्योंकि टीम के सेनापति संजू सैमसन पहले 3 मैच में बतौर कप्तान रॉयल्स के साथ मैदान में मौजूद नहीं रह सकेंगे।
संजू सैमसन अपनी अंगुली की चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए विकेटकीपर के तौर पर या फील्डिंग करते हुए गेंद को पकड़ना आसान नहीं होगा। जिससे उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही खिलाने का फैसला किया है। ऐसे में पहले 3 मैच में राजस्थान को मैदान में फील्डिंग के दौरान रियान पराग संभालने वाले हैं। तो चलिए दोस्तों... आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों पहले 3 मैच में संजू सैमसन की जगह रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाना सही फैसला है।
3.संजू को इंजरी से दूर रखना
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को पहले 3 मैच में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए तैयार रखा है। उनकी अंगुली की चोट की वजह से वो मैदान में कप्तान के तौर पर मौजूद नहीं रहेंगे। उनकी जगह रियान पराग को कप्तानी देने का ये मतलब है कि अब संजू को इंजरी से दूर रखा जा सकता है। संजू को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खिलाया जा सकता है। ऐसे में वो फील्डिंग से दूर भी रहेंगे और बल्लेबाज के तौर पर योगदान भी दे सकेंगे। जिससे रियान पराग कप्तानी में अपना काम कर लेंगे।
2.घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का तजुर्बा
भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार क्रिकेटर रियान पराग ने पिछले ही साल टीम इंडिया में एन्ट्री की है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्हें काफी अच्छा अनुभव हासिल है। ये 23 साल का युवा खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी के रूप में पहली बार उतरेगी। लेकिन इन्हें घरेलू क्रिकेट में असम की टीम के लिए कप्तानी का अनुभव प्राप्त हो चुका है। ऐसे में वो कप्तान के रूप में सही पसंद कहे जा सकते हैं।
1.राजस्थान के लिए संजू के बाद सबसे अनुभवी खिलाड़ी
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने इस बार अपनी टीम में काफी बदलाव कर दिए हैं। जिसमें सबसे पुराने खिलाड़ियों में 2 नाम संजू सैमसन और रियान पराग के हैं। असम के स्टार क्रिकेटर रियान पराग ने 2019 में आईपीएल का डेब्यू किया और वो तब से ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। इस टीम में संजू सैमसन के बाद रियान पराग ही वो खिलाड़ी हैं जिन्हें सबसे ज्यादा इस टीम के साथ अनुभव हासिल है।