3 बड़े कारण क्यों श्रेयस गोपाल IPL 2025 में CSK के लिए साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

श्रेयस गोपाल (Photo Credit_iplt20.com)
श्रेयस गोपाल इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे (Photo Credit: iplt20.com)

3 reasons why Shreyas Gopal can become a trump card for CSK in IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 दिन में 182 खिलाड़ियों को खरीददार मिले। 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर इतने खिलाड़ियों को टारगेट किया। जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें भले ही बहुत छोटी प्राइस में खरीदा गया, लेकिन ये खिलाड़ी उनकी फ्रेंचाइजी के लिए दमदार साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक नाम कर्नाटक के स्टार स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल का है, जो पिछले कुछ साल में खो से गए थे। लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पाले में किया है।

Ad

सीएसके ने मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें 30 लाख रूपये की बेस प्राइस में खरीदा। श्रेयस गोपाल के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स ने हीरा हासिल किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को गोपाल ने बड़ौदा के खिलाफ जबरदस्त हैट्रिक ली, जिसमें उन्होंने पांड्या ब्रदर्स को भी अपना शिकार बनाया था। चलिए आपको बताते हैं वो 3 वजह क्यों श्रेयस गोपाल आईपीएल 2025 में चेन्नई की टीम के लिए ट्रंप कार्ड बन सकते हैं।

Ad

3. CSK के स्पिन विभाग में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं गोपाल

आईपीएल में 5 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस बार अपने टारगेट पर कुछ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया। टीम में उन्होंने रवींद्र जडेजा को रिटेन किया, तो इसके अलावा आर अश्विन और नूर अहमद को हासिल किया। वहीं श्रेयस गोपाल को भी ले लिया। गोपाल अब सीएसके स्पिन ब्रिगेड में अहम स्पिनर्स साबित हो सकते हैं। वो ना सिर्फ स्पिन गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

2. श्रेयस गोपाल का हालिया फॉर्म

कर्नाटक के 31 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयस गोपाल पिछले कुछ सालों से कहीं खो से गए थे। लेकिन गोपाल के लिए रणजी सत्र अच्छा गुजरा है तो साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल कर रहे हैं। वो इस बार रणजी ट्रॉफी में 5 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं, तो साथ ही उन्होंने इस लय को SMAT 2024 में भी बरकरार रखा और वहां भी अब तक 6 मैच में 14 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अगर उन्होंने अपनी लय अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बरकरार रखी तो टीम को बड़ा फायदा हो जाएगा।

1. चेपॉक के स्पिन ट्रैक में साबित हो सकते हैं घातक

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यहां का विकेट काफी स्लो रहता है, जहां गेंद फंसकर आती है। ऐसे में श्रेयस गोपाल जैसे स्पिन गेंदबाज के लिए ये स्वर्ग से कम नहीं है। इस स्टार खिलाड़ी की गेंदबाजी में इतनी ज्यादा स्पिन नहीं हैं, लेकिन फिर भी जब भी मदद मिलती है वो बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल कर सकते हैं। ऐसे में गोपाल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications