Shreyas Gopal Hattrick In Syed Mushtaq Ali Trophy : सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे जबरदस्त परफॉर्मेंस हमें देखने को मिल रहे हैं। कुछ टीमों ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है तो वहीं कुछ टीमों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। कई सारे आईपीएल खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन हमें देखने को मिला है। इसी कड़ी में कर्नाटक के श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक लेकर कहर बरपा दिया। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मैच में हैट्रिक समेत 4 विकेट लिया। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इंदौर में बड़ौदा और कर्नाटक के बीच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। इस मैच में कर्नाटक की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। जवाब में बड़ौदा ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्रेयस गोपाल ने पांड्या ब्रदर्स को नहीं खोलने दिया खाता
कर्नाटक के लिए हालांकि श्रेयस गोपाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और हैट्रिक समेत 4 विकेट चटकाए। उन्होंने पांड्या ब्रदर्स को खाता तक नहीं खोलने दिए। क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या दोनों ही इस मैच में गोल्डन डक का शिकार हो गए। कुल मिलाकर श्रेयस गोपाल ने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट लिए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। बड़ौदा ने शाश्वत रावत की जबरदस्त पारी की बदौलत आसानी से टार्गेट को हासिल कर लिया।
श्रेयस गोपाल IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हैं हिस्सा
श्रेयस गोपाल की अगर बात करें तो आईपीएल 2025 में वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन के दौरान महज 30 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था। किसी भी टीम ने श्रेयस गोपाल को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन सीएसके ने उन्हें खरीद लिया था और अब ऐसा लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स को बेहद कम दाम में ही एक बेहतरीन सितारा मिल गया है। श्रेयस गोपाल की अगर बात करें तो आईपीएल में भी वो हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2019 में आरसीबी के खिलाफ हैट्रिक लिया था।