Varun Chakravarthy Team India Playing 11: 2 मार्च को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेला, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से धूल चटाई। यह मैच वरुण चक्रवती के लिए काफी खास रहा, क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
दुबई में हुए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी की मदद से 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 46वें ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई थी। चक्रवर्ती ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
इस जीत की मदद से भारत ने अपने ग्रुप में टॉप किया और अब उसका सामना पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जो कि 4 मार्च खेला जाएगा। चक्रवर्ती ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को भी चिंता में डाल दिया है। अब ये देखने काफी दिलचस्प होगा कि वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलने का मौका मिलता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों भारत सेमीफाइनल मैच में वरुण चक्रवर्ती को ड्रॉप करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
3. वरुण चक्रवर्ती का शानदार लय में होना
वरुण चक्रवर्ती ने IPL 2024 में अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए भारतीय टीम में वापसी की थी और कमबैक के बाद से उन्होंने कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई है। इस दौरान वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुल 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि दाएं हाथ के स्पिनर चक्रवती मौका मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपनी इस लय को बरकार रख पाने में सफल होंगे।
2. ज्यादातर बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती का नहीं किया सामना
वरुण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और ज्यादातर टीमों के बल्लेबाजों ने अब तक उनका सामना नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया का नाम भी इसमें शामिल है। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ही ऐसे दो कंगारू बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चक्रवती को पहले खेला हुआ है वो भी सिर्फ आईपीएल में। इस तरह चक्रवती सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।
1. स्पिनरों को दुबई की पिच से मिल रही है मदद
भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। दुबई की पिच हर मैच के बाद स्पिनर्स के अनुकूल होती जा रही है। वरुण चक्रवती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में इसका पूरा फायदा भी उठाया था। सेमीफाइनल मैच में भी चक्रवर्ती एक बार फिर से पिच का फायदा उठाते हुए अपनी नजर आ सकते हैं।