Why Tilak Varma can be the perfect replacement for Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। किंग कोहली सालों तक टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज रहे, जिन्होंने नंबर-3 की जगह को बहुत ही मजबूती के साथ थामे रखा था। अब विराट कोहली टी20 से अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में अब भारत को ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है, जो किंग कोहली की तरह टीम को संभाल सके।
विराट के जाने के बाद सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर खेलते रहे थे, लेकिन अब पिछले कुछ मैचों से तिलक वर्मा को मौका मिल रहा है। तिलक ने मौका मिलते ही जबरदस्त छाप छोड़ी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में 2 शतक ठोक दिए। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब तिलक को भारत के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं क्यों तिलक वर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बन सकते हैं विराट के परफेक्ट रिप्लेसमेंट।
3.प्रेशर झेलने की क्वालिटी
विराट कोहली टीम इंडिया के मिस्टर परफेक्टनिस्ट माने जाते थे। कोहली ने पूरे करियर के दौरान दिखाया था कि वो किसी भी तरह का प्रेशर झेल सकते हैं और निखर सकते हैं। ऐसा ही कुछ अब तिलक वर्मा में दिख रहा है। उन्होंने अपने अंदर प्रेशर झेलने की क्वालिटी दिखायी है। तिलक वर्मा ने इस सीरीज में भी जब संजू सैमसन खाता खोले बगैर पैवेलियन लौट गए तो उन्होंने उस दवाब में अच्छी बल्लेबाजी की। तीसरे टी20 मैच में संजू-सूर्या दोनों के आउट होने के बावजूद वो एक छोर पर डटे रहे और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे।
2. बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता
टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सीरीज में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में दिखाया था कि वो लगातार बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस सीरीज में किया। तिलक ने चौथे टी20 मैच में सिर्फ 41 गेंद में शतक ठोक दिया। इतना ही नहीं उन्होंने 10 छक्के भी लगाए। जिससे साफ होता है कि वो आते ही बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं।
1.विराट कोहली जैसा टेंपरामेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे विराट कोहली की बल्लेबाजी का टेंपरामेंट बहुत ही जबरदस्त था, वो सालों से एक ही जैसी फॉर्म के साथ खेलते रहे और उनमें निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने का जबरदस्त माद्दा था। ऐसा ही कुछ तिलक वर्मा ने दिखाया है। तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 शतक तो लगाए, साथ ही वो पूरी सीरीज में अच्छा स्टार्ट करते हुए दिखे।