#2 यूएई की परिस्थितियां
पंजाब किंग्स के द्वारा आदिल राशिद को चुने जाने का सबसे बड़ा कारण आईपीएल के दूसरे चरण का यूएई में होना है। यहां की परिस्थितियां स्पिन गेंदबाजों को मददगार साबित होंगी और ऐसे में राशिद बतौर स्पिनर एक अहम रोल अदा कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में लेग स्पिनर को विकेट टेकिंग गेंदबाज के तौर पर देखा जाता है और कप्तान केएल राहुल भी राशिद को अटैकिंग विकल्प के तौर पर शामिल कर सकते हैं। हालांकि टीम के पास रवि बिश्नोई और एम अश्विन के रूप में दो लेग स्पिनर पहले से ही हैं लेकिन आदिल राशिद का अनुभव और उनकी स्पिन कराने की कला इन दोनों लेग स्पिन गेंदबाजों से बेहतर है।
#3 अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में आदिल राशिद अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं
पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले हैं, जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। कुंबले जैसे दिग्गज लेग स्पिनर के साथ काम करने के लिए आदिल राशिद भी काफी उत्साहित होंगे। अगर इन दोनों की जोड़ी सही तरह से काम करती है तो फिर पंजाब किंग्स को आदिल राशिद अपनी गेंदबाजी से अहम सफलता दिला सकते हैं। राशिद के लिए यह पहला आईपीएल होगा और ऐसे में उनका मार्गदर्शन करने के लिए कुंबले से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता है।