पुजारा और पन्त की बल्लेबाजी
चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 56 रन बनाए लेकिन उसके लिए उन्होंने 211 गेंदों का सामना किया। अगर पुजारा इतने समय तक खड़े रहकर एक छोर नहीं सँभालते तो भारतीय टीम ऑल आउट भी हो सकती थी। इसके बाद ऋषभ पन्त को खुलकर रन बनाने का मौका मिला और उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई। पुजारा के साथ शुभमन गिल ने भी साझेदारी की। पुजारा ने जितनी गेंद वहां खेली, उसका नुकसान ऑस्ट्रेलिया की टीम को हुआ।
Edited by Naveen Sharma