चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के हर मैच में ख़राब प्रदर्शन का कीर्तिमान बना रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अब राजस्थान रॉयल्स ने भी पटखनी दी है। इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरी बार पटखनी दी है। आईपीएल शुरू होने से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि चेन्नई सुपरकिंग्स का खेल इस कदर खराब होगा। फैन्स तो सुरेश रैना को अब याद करते हुए दिखाई देते हैं। अबुधाबी के मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन अक सबसे कम स्कोर बनाया। 125 रन का स्कोर टी20 क्रिकेट की शुरुआत में 15 साल पहले बना करता था।
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी रणनीति को शानदार तरीके से मैदान पर लागू किया और एक बेहतरीन जीत हासिल की। चेन्नई की टीम ने सोचा नहीं होगा कि उनके साथ यह होगा। मैच में चेन्नई की टीम कहीं नजर नहीं आई। यही वजह रही कि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के तीन कारणों के बारे में बताया गया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के 3 कारण
पूरी टीम को फ्लॉप बल्लेबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सैम करन ने 25 गेंद पर 22 रन बनाए लेकिन स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा। इसके बाद कई बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए। धोनी ने 28 रन बनाए लेकिन उन्होंने इतनी ही गेंदों का सामना भी किया। इसके अलावा जडेजा ने जरुर 35 रन बनाए लेकिन उन्होंने भी 30 गेंद खेली। इस तरह पूरे ओवर खेलने के बाद भी टीम 125 रन तक ही पहुँच पाई। तेज बल्लेबाजी किसी ने नहीं की।
श्रेयस गोपाल-राहुल तेवतिया की शानदार गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अपने चार ओवर में गोपाल ने महज 14 रन और तेवतिया ने 18 रन खर्च किये। दोनों ने 8 ओवर में 32 रन डरकर दो विकेट चटकाए। इस गेंदबाजी के बाद चेन्नई का बड़ा स्कोर नहीं बन पाया।
जोस बटलर की तूफानी पारी
हालांकि राजस्थान रॉयल्स के भी तीन विकेट जल्दी गिर गए लेकिन स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने मोर्चा सम्भाल लिया। जोस बटलर ने अपने आक्रामक तेवर अपनाए और चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई की। बटलर ने 48 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। इस पिच पर ही चेन्नई के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे लेकिन बटलर ने धाकड़ पारी खेली।