NZ vs IND, टी20 सीरीज: 3 कारण क्यों कॉलिन मुनरो भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं

कॉलिन मुनरो
कॉलिन मुनरो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के बाद अब भारत को न्यूजीलैंड की चुनौतियों का सामना करना है। 24 जनवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला में भारत को न्यूजीलैंड से पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

Ad

न्यूजीलैंड की टीम में चोट के चलते कुछ बड़े नाम ना होने के बावजूद भी न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की गलती भारत नहीं करेगा। साल 2019 में जब भारत न्यूजीलैंड गया था तो वहां पर टी-20 श्रृंखला में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था और इस बार भारत उस हार के बदले के इरादे से मैदान में उतरेगा।

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा विदेश में जाकर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद तो सभी प्रशंसकों को होगी लेकिन अपने घर पर खेलने वाली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों से भी भारतीय गेंदबाजों को बच कर रहना पड़ेगा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं तीन ऐसे कारणों के बारे में जिसकी वजह से भारतीय गेंदबाजों को कॉलिन मुनरो से सतर्क रहना पड़ेगा।

#1 भारत-न्यूज़ीलैंड टी-20 श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

कॉलिन मुनरो
कॉलिन मुनरो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई अब तक की टी20 श्रृंखला में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर ब्रैंडन मैकुलम के बाद कॉलिन मुनरो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मुनरो ने 2016 से लेकर अब तक भारत के खिलाफ 7 पारियों में 41.33 की औसत के साथ 248 रन बनाए हैं।

Ad

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ चार पारियों में 130.50 की औसत के साथ 261 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी है जिन्होंने 11 पारियों में 37.16 की औसत के साथ 223 रन अपने नाम किए हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा इस सूची में चौथे स्थान पर है जिन्होंने 9 पारियों में 24.75 की औसत से 198 रन बनाए हैं।

#2 भारत-न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला में एकमात्र शतक लगाने वाले खिलाड़ी

कॉलिन मुनरो
कॉलिन मुनरो

टी-20 क्रिकेट में शतक लगाना मामूली बात नहीं होती है लेकिन अगर नाम कॉलिन मुनरो हो तो इतना मुश्किल भी नहीं होता है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले कॉलिन मुनरो का एक शतक भारत के ही खिलाफ आया था।

Ad

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 4 नवंबर 2017 को राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने मात्र 58 गेंदों में 187.93 की स्ट्राइक-रेट के साथ 109 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसके बदौलत न्यूजीलैंड भारत को हराने में समर्थ रहा था।

इस पारी के दौरान मुनरो ने 7 छक्के और 7 चौके लगाए थे। भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में इस बार भी मुनरो कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को मुनरो से सतर्क रहना होगा।

#3 सबसे अधिक छक्के

New Zealand v Bangladesh - 2nd T20
New Zealand v Bangladesh - 2nd T20

टी-20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक कॉलिन मुनरो बड़े शॉट खेलने के लिए ही जाने जाते हैं और अगर भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें जल्द आउट नहीं किया तो वह बड़ी मुसीबत के रूप में सामने आ सकते हैं।

इस बात का अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि मुनरो ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी-20 श्रृंखला में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज की तुलना में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। मुनरो ने 7 पारियों में 165.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 17 छक्के और 14 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर भी न्यूज़ीलैंड के ही विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट हैं जिन्होंने 3 पारियों में 10 छक्के लगाए हैं। तीसरे स्थान पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 9 पारियों में 9 छक्के लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications