#2 भारत-न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला में एकमात्र शतक लगाने वाले खिलाड़ी
टी-20 क्रिकेट में शतक लगाना मामूली बात नहीं होती है लेकिन अगर नाम कॉलिन मुनरो हो तो इतना मुश्किल भी नहीं होता है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले कॉलिन मुनरो का एक शतक भारत के ही खिलाफ आया था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 4 नवंबर 2017 को राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने मात्र 58 गेंदों में 187.93 की स्ट्राइक-रेट के साथ 109 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसके बदौलत न्यूजीलैंड भारत को हराने में समर्थ रहा था।
इस पारी के दौरान मुनरो ने 7 छक्के और 7 चौके लगाए थे। भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में इस बार भी मुनरो कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को मुनरो से सतर्क रहना होगा।
#3 सबसे अधिक छक्के
टी-20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक कॉलिन मुनरो बड़े शॉट खेलने के लिए ही जाने जाते हैं और अगर भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें जल्द आउट नहीं किया तो वह बड़ी मुसीबत के रूप में सामने आ सकते हैं।
इस बात का अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि मुनरो ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी-20 श्रृंखला में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज की तुलना में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। मुनरो ने 7 पारियों में 165.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 17 छक्के और 14 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर भी न्यूज़ीलैंड के ही विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट हैं जिन्होंने 3 पारियों में 10 छक्के लगाए हैं। तीसरे स्थान पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 9 पारियों में 9 छक्के लगाए हैं।