IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के 3 बड़े कारण

KKRvsCSK
KKRvsCSK

केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी

केदार जाधव
केदार जाधव

केदार जाधव जब बल्लेबाजी के लिए उस समय चेन्नई को जीतने के लिए तेजी से रन बनाने थे। केदार जादव ऐसा करने में असफल रहे। उन्होंने 12 गेंद खेली और 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। जाधव की इस बल्लेबाजी के कारण चेन्नई की टीम लक्ष्य से दस रन दूर रह गई। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जाधव की खेली गए 12 गेंदे हार में बदल गई। जडेजा ने एक छोर पर 8 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए थे।

Quick Links