आईपीएल इस इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है। इस सीजन टीम से खासी उम्मीदें थी लेकिन सब उम्मीदों पर पानी फिरता दिखा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर सभी टीमों के सामने चुनौती पेश करने का प्रयास किया था लेकिन यह चुनौती काफी हद तक सही साबित नहीं हुई। चेन्नई सुपरकिंग्स को अब तक लगातार तीसरी हार मिली है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को करीबी हार का सामना करना पड़ा। अंतिम समय में आवश्यक रन रेट काफी ज्यादा थी और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह मुश्किल रहा। हैदराबाद को सात रन से जब जीत मिली तभी उन्होंने राहत की सांस ली। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना सब कुछ झोंकते हुए जीतने का प्रयास किया। महेंद्र सिंह धोनी बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं लेकिन अब तक इस सीजन में दो मौकों पर वह अंत तक खेले लेकिन टीम को पराजय मिली। महेंद्र सिंह धोनी इस मैच के साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सुरेश रैना का 193 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस आर्टिकल में चेन्नई की हार के तीन कारणों पर बात की गई है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के 3 कारण
प्रियाम गर्ग का अर्धशतक
जब सनराइजर्स हैदराबाद के चार विकेट गिर गए थे तब प्रियाम गर्ग क्रीज पर थे। चेन्नई के पास मैच को अपने कब्जे में लेने का पूरा मौका था। प्रियाम गर्ग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर फिफ्टी जड़ते हुए चेन्नई के लिए मुश्कलें खड़ी कर दी और हैदराबाद ने 160 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर लिया।
सैम करन की गेंदबाजी
आम तौर पर बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले सैम करन ने इस बार गेंदबाजी करते हुए निराश किया। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 1 ही 2 की औसत से रन खर्च किये। यह चेन्नई के लिए विपरीत प्रदर्शन साबित हुआ। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने करन की गेंदों को निशाना बनाया और सम्मानजनक स्कोर तक टीम को पहुंचा दिया।
टॉप क्रम का फ्लॉप खेल
हर टीम के लिए टॉप क्रम की बड़ी जिम्मेदारी होती है। चेन्नई सुपरकिंग्स के टॉप चार बल्लेबाज महज 34 रन जोड़कर आउट हो गए। ऐसे में पूरा दारोमदार अब निचले क्रम पर आ गया। हालांकि वहां से रविन्द्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में 7 रन कम पड़ गए और टीम मैच हार गई।