आईपीएल में तेजी से रन बनते हैं इसलिए इसे कई बार बल्लेबाजों का टूर्नामेंट कहा जाता रहा है। हालांकि आईपीएल में ज्यादा रन बनते हैं और इसे बल्लेबाजों का टूर्नामेंट कहना सही भी है नहीं भी है। कई बार आईपीएल में गेंदबाज चल जाते हैं उस दिन बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि आईपीएल के हर मैच में एक या दो खिलाड़ी ऐसे होते ही हैं जिन्हें कम रन देते हुए देखा जाता है।
आईपीएल इस इस सीजन में टीमों और खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड भी काफी बनाए हैं। रोहित शर्मा ने पांच हजार रन पूरे किये हैं और वे ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली और सुरेश रैना ने ही पांच हजार रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस ने भी कुछ रिकॉर्ड इस सीजन अपने नाम किये हैं। यही इस लीग की खासियत है। कई अबर धाकड़ खेलने वाली टीमों को आगे जाकर पराजय का सामना करना पड़ा है। कुछ मौके ऐसे भी आए हैं जहाँ आईपीएल में अंडरडॉग टीमों को जीत का स्वाद चखने को मिला। इस लेख में तीन उन टीमों का जिक्र किया गया है जिन्होंने आईपीएल के अंतिम पांच ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
मुंबई इंडियंस
इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करने का सिलसिला शुरू किया है। उनके पास निचले क्रम में तूफानी खेल दिखाने वाले किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की जोड़ी है। मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ अंतिम पांच ओवर में 89 रन बनाए थे। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी इतने ही रन बनाए हैं। आईपीएल में अंतिम पांच ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह टीम तीसरे नम्बर पर है।
आरसीबी
इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का नाम भी शामिल है। आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डंस में यह कारनामा किया था। आरसीबी की टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 91 रन बनाए थे और आईपीएल में इतने ज्यादा रन अंतिम पांच ओवर में बनाने वाली दूसरी टीम है। यह उन्होंने 2019 के आईपीएल में किया था।
आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही वह टीम है जिसने आईपीएल में अंतिम पांच ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन अंतिम पांच ओवर में बनाए थे। उस दौरान आरसीबी की टीम ने 112 रन बनाए थे और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में इस टीम ने यह बड़ा कारनामा किया था।