इंग्लैंड (England) की टीम को चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने रोमांचक तरीके से हराकर सीरीज में उम्मीदें बरकरार रखी हैं। टीम इंडिया के लिए मुकाबला जीतना जरूरी था क्योंकि सीरीज में उनकी स्थिति करो या मरो वाली हो गई थी। इस मैच में हार के साथ ही उन्हें सीरीज से भी हाथ धोना पड़ सकता था। अब अगले मैच में दोनों टीमें फाइनल मैच की तरह खेलते हुए नजर आएगी। भारतीय टीम ने इस बार गलतियों पर काम किया और इंग्लैंड को हैरान करने वाला खेल दिखाया।
मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस हारने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिनमें भारतीय टीम की हार के बारे में भी कुछ बातें सामने आई थी लेकिन अंत में भारतीय टीम की मेहनत रंग लाइ। हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए टीम के लिए उचित योगदान दिया और इस जीत में सहभागिता निभाई। इस आर्टिकल में इंग्लैंड की हार के तीन कारणों के बारे में बताया गया है।
भारत की बेहतर बल्लेबाजी रणनीति
टीम इंडिया ने इस बार पिछले मैचों की गलती में सुधार करते हुए बल्लेबाजी में बेहतर रणनीति लागू की। भारतीय टीम ने विकेट गिरने के बाद भी रन गति में कमी नहीं होने दी। जो भी बल्लेबाज आया, उसके तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हुए टीम का स्कोर आगे लेकर जाने की योजना के तहत काम किया और इससे टीम इंडिया को फायदा हुआ।
सूर्यकुमार यादव की पारी
सूर्यकुमार यादव की पारी से भारतीय टीम की रन गति में उछाल आया और एक बूस्ट मिला। उन्होंने इंग्लैंड के हर गेंदबाज का बखूबी सामना करते हुए भारतीय पारी को लगातार आगे बढ़ाया और एक अर्धशतक जमाया। यादव की पारी से भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों के ऊपर दबाव नहीं आया और टीम ने एक बड़ा स्कोर स्कोरबोर्ड पर डाल दिया।
शार्दुल ठाकुर का ओवर
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और इयोन मॉर्गन जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय उनकी जीत दिखाई दे रही थी। जैसे ही शार्दुल ठाकुर ने पहले बेन स्टोक्स और अगली गेंद पर ही इयोन मॉर्गन को आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई, भारतीय टीम की तरफ मैच का झुकाव हो गया। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के आउट होने से इंग्लैंड के ऊपर दबाव आया और वे मैच हार गए।