Gujarat Titans Could Win IPL 2025 : हार्दिक पांड्या ने 2022 में गुजरात टाइंट्स के गठन के बाद टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया और 2023 में भी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। 2024 में हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़ दिया और फिर शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली। पिछले सीजन में गिल ने कछुए की चाल से चलते हुए अपनी कप्तानी की नींव रखी। अब गुजरात टाइटंस एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह बनाने को बेताब है।
फ्रेंचाइजी ने 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में किन कारणों के चलते गुजरात टाइटंस विजेता बन सकती है।
3.टीम में हर तरह के इम्पैक्ट प्लेयर की मौजूदगी
गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम है, जो पूरी तरह से बैलेंस नजर आ रही है। टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर, स्पिनर और बेहतरीन फील्डर मौजूद हैं। मैच में स्थिति के हिसाब से कप्तान इन खिलाड़ियों को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतार सकते हैं। एक तरफ जहां टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर, मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स हैं तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी के स्पिन में राशिद खान और कैगिसो रबाडा हैं। हर एक तरह से गुजरात के पास मैच विनिंग खिलाड़ी हैं। विदेशी खिलाड़ी के साथ-साथ टीम के पास मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर के रूप भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो फ्रेंचाइजी के लिए अहम चेहरे साबित हो सकते हैं।
2.अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण
गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया। उन्होंने एक तरफ जहां राशिद खान और साईं सुदर्शन के रूप में टीम में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया तो दूसरी तरफ शाहरुख खान और राहुल तेवतिया के रूप में टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया। हालांकि, उन्हें कुछ बड़े नामों को टीम में शामिल करने की बड़ी रकम चुकानी पड़ी। 2022 में टीम के गठन के बाद से ही साईं सुदर्शन और राहुल तेवतिया टीम के साथ जुड़े हैं। हालांकि 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम के लिए सीजन कोई ज्यादा अच्था नहीं रहा। अब 2025 में इन खिलाड़ियों के साथ एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन तैयार की जा सकती है, जो फ्रेंचाइजी को एक बार फिर विजेता बना सकते हैं।
1.बेहतरीन खिलाड़ी और बैलेंस टीम
गुजरात टाइटंस में विदेशी गेंदबाजों की भरमार साफ रूप से झलकती थी। लॉकी फर्ग्यूसन, जोश लिटिल, अल्जारी जोसफ और स्पेंसर जॉनसन जैसे नाम टीम के साथ जुड़े। इसके बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा थे। स्पिनर की बात करें तो राशिद खान और नूर अहमद जैसे खिलाड़ी थे। इससे टीम में बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह से तहस-नहस नजर आता था और टीम का एक पलड़ा खाली नजर आता था। मेगा ऑक्शन 2025 में फ्रेंचाइजी ने अपनी इस कमी को दूर किया और मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो भारतीय तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। स्पिन में साई किशोर को और वाशिंगटन सुंदर को टीम का हिस्सा बनाया। राशिद खान और कगिसो रबाडा के साथ विदेशी ऑप्शन भी टीम में रखे, जिससे टीम अधिक संतुलित नजर आ रही है।