3 कारण क्यों हर्षित राणा को Champions Trophy के लिए भारतीय टीम में किया जाना चाहिए शामिल

India v England - 4th T20I - Source: Getty
हर्षित राणा इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं

Harshit Rana In Champions Trophy Squad : चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सभी टीमें इसी वजह से अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो गया है। हालांकि अभी भी सभी टीमों के पास अपने स्क्वाड में बदलाव करने का मौका है। हर एक टीम 12 फरवरी तक अगर चाहे तो स्क्वाड में चेंज कर सकती है। टीम इंडिया को भी अपने स्क्वाड में एक बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

Ad

हम आपको बताते हैं कि वो तीन कारण कौन-कौन से हैं जिससे हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए।

3.कोच और कप्तान का भरोसा

हर्षित राणा के ऊपर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को काफी ज्यादा भरोसा है। इसी वजह से गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद पिछले कुछ समय में हर्षित राणा को हर एक फॉर्मेट में डेब्यू करा दिया गया है। कोच गौतम गंभीर आईपीएल से ही हर्षित राणा को जानते हैं और उन्हें लगता है कि हर्षित राणा के अंदर वो बात है। कप्तान भी हर्षित राणा को काफी सपोर्ट करते हैं। जब कोच और कप्तान का सपोर्ट इस तरह से खिलाड़ी को मिलता है तो फिर उसके बेहतर करने के चांस बढ़ जाते हैं।

2.जसप्रीत बुमराह की इंजरी

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह की इंजरी से जूझ रही है। बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वो एनसीए में मौजूद हैं। उनको लेकर खबर है कि स्कैन रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि वो खेल पाएंगे या नहीं। जसप्रीत बुमराह की इंजरी को देखते हुए हर्षित राणा को टीम में मौका देना सही रहेगा। वो उस तरह की गेंदबाजी कर सकते हैं।

1.हर्षित राणा का मौजूदा फॉर्म

अगर हर्षित राणा को देखें तो इस वक्त वो काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसमें 3 विकेट लिए थे और अब वनडे डेब्यू में भी 3 विकेट ले लिया है। इससे पता चलता है कि हर्षित राणा का फॉर्म अच्छा है और इसका फायदा उठाया जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications